"माँ" कौन होती हैं ये।
ये किसी को बताने की जरूरत नही हैं कि माँ कौन होती हैं। त्याग, बलिदान की मूरत होती हैं मां।
एक शिशु को जन्म देती है, पालती पोषती है, लाड़ प्यार से बड़ा करती है, हमारी अनेको गलतियो को माफ करके बहुत कुछ सिखाती हैं। जितना वो जानती थी हमे पढ़ाती लिखाती है और बड़ा किया हैं। ये बात कुछ और है कि जब हम धमाल मस्ती करते तो पिटती बहुत हैं माँ।
माँ के बारे में अनेको लेख, निबंध ओर किताबे लिखी और प्रकाशित की गई हैं लेकिन "माँ" एक ऐसा शब्द है जिस पर जितना लिखा जाए उतना ही कम हैं।
माँ, एक अक्षर अपने आप मे ही इतना बड़ा हैं कि इसमे पूरी सृष्टि ही समाहित हो जाती हैं। माँ वो है जिसने सृष्टि का सृजन किया है । समस्त देवी देवताओं की उत्पत्ति ही "माँ" से हुई हैं । माँ के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती, ये असंभव सा प्रतीत होता हैं।
मैं, अपने जीवन की एक छोटी से घटना को यहां बताना चाहता हूं। मैं अपने परिवार से दूर किसी शहर में रहता हूं और नॉकरी करता हूँ। अकेला रहना और खुद ही खाना पका कर खाना, माँ के हाथों से बना खाने की याद जरूर आती है लेकिन ये संभब नही। अपने ही हाथों से बना रखा सूखा खा लेता हूँ, वोही मुझे बाजार के अव्यवस्थित खाने से बेहतर लगता हैं।
वैसे भाग दौड़ भारी जिंदगी में माँ को याद करने की फुरसत किसको, सप्ताह में एक दिन शनिवार या रविवार को फ़ोन कर देते हैं और सप्ताह भर की जानकारी हासिल हो जाती हैं। अगर को अतिआवश्यक बात होतो तो माँ खुद ही फ़ोन कर लेती हैं या मुझे कुछ जानना होतो में फ़ोन कर लेता हूँ।
एक बार की बात हैं, शनिवार या रविवार होगा शायद ओर में दिन में ही अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सो रहा था। मुझे इतनी गहरी नींद आ गई कि उठने के बाद पता ही नहो चला कि सुबह हुई हैं या शाम हैं।
मैने कोई सपना नही देखा था, या शायद देखा होगा कुछ याद से नही आ रहा लेकिन मैं जैसे में उठा मैं बहुत डरा हुआ था और कमरे में भी बहुत अंधेरा था । मैं जोर से छोटे बच्चे की तरह चिल्लाया "मम्मी" ओर दरवाजे की तरफ दौडा।
वैसे माँ को सोते वक्त कभी याद नही किया था लेकिन जिस तरह से उठा मैं ये भूल चुका था कि मेरी उम्र कितनी है, मै एक बच्चे की तरह माँ को याद कर रहा था। हालांकि में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति हूँ।
मुझे दिन भर ये वाकया याद रहा ओर आज तक इसको भूल न सका। माँ की अहमियत हमारी जिंदगी में बहुत हैं। हम भले ही खुशी में माँ को याद न करे लेकिन दुःख, परेशानी, विपदा में हमे अपनी माँ याद आ ही जाती हैं।।
माँ हमारे लिए अनेको दुख, परेशानी उठा कर पल पोश कर बड़ा करती हैं। नही चाहते हुए भी वो पढ़ने के किये हमे उससे दूर भेजती है, वो जानती हैं मां के साथ रह कर बच्चा पढ़ नही पायेगा । अपने दिल के टुकड़े को वो हमेशा अपने साथ रखना चाहती हैं लेकिन फिर भी वो अपने दिल पर पत्थर रख कर दूर अजनबी शहर में भेजती हैं नौकरी करने के लिए। ओर बदले में उसको क्या मिलता हैं ???
बच्चे जवान हो जाता हैं तो उसके लिए अच्छी सी लड़की देख कर शादी करा देती हैं। लेकिन मां के दिल मे वो छोटा बच्चा हमेशा छोटा ही रहता हैं और बेटे के दिल मे हमेशा वो माँ जवान ही दिखती हैं जैसी उसने बचपन मे देखी थी।
लेकिन ये सच्चाई हैं कि माँ धीरे धीरे उम्र दराज हो चुकी हैं। अब वो बूढ़ी हो चुकी हैं, उसके नाते पोते उसके साथ खेलने लगे हैं। और वो अब उम्र के उस पड़ाव में पहुच चुकी हैं जहां उसे अपने बच्चो की जरूरत हैं। जो प्यार उसने अपने बच्चे के लिए लुटाया था वो ही उसे जरूरत हैं। उस प्यारी मां को ये उम्मीद रहती हैं कि उसका बेटा हर दम, मरते दम तक उसके साथ खड़ा हैं?
लेकिन क्या उसके बेटे उसकी उम्मीद, आशा को पूरा कर पाए हैं। एक मां के चार चार बेटे होने के बावजूद भी उसको निराशा हाथ लगती हैं।
हालांकि ऐसा सभी के साथ नही होता लेकिन बहुत से मां के साथ ऐसा नही होता हैं।।
इसका जिम्मेदार कौन हैं ?? कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।
English translation -
"mother"
Who is this?
There is no need to tell who the mother is. Sacrifice is the mother of sacrifice.
Gives birth to an infant, raises children, grows up dearly, teaches us a lot by forgiving many of our mistakes. She writes and teaches us as much as she knew. It is something else that when we have fun, we get beaten up by our mother.
Many articles, essays and books about Mother have been written and published, but "Mother" is a word on which there are as few as possible.
Mother, a letter is so big in itself that the whole creation is contained in it. Mother is the one who created the universe. All the Gods and Goddesses originated from "Mother". Life without a mother cannot be imagined, it seems impossible.
I want to tell a small incident of my life here. I live in a city far away from my family and do knockery. Being alone and cooking food by itself, I do remember the food made by mother's hands, but it is not possible. I eat dry keeping with my own hands, I like it better than eating disorganized in the market.
By the way, in the heavy race, who has the time to remember the mother, calls one day a week on Saturday or Sunday and gets information about the week. If it is an urgent matter, the mother calls herself or calls me to know something.
Once upon a time, it would be Saturday or Sunday, and probably was sleeping in the day with the door closed. I got so sleepy that after getting up, I did not know whether it was morning or evening.
I had not seen any dream, or may have seen something not coming from memory but as I woke up I was very scared and the room was also very dark. I screamed loudly like a little baby "Mummy" ran towards the door.
By the way, I had never remembered my mother while sleeping, but the way I got up, I had forgotten how old I was, I was remembering my mother like a child. Although I am a middle-aged person.
I remembered this incident throughout the day and could not forget it till today. Mother's importance is very much in our life. We may not remember our mother in happiness, but we remember our mother in grief, trouble, calamity.
Mother takes many sorrows, troubles and poses for us and grows up. Even if she does not want to read, she sends us away from her, she knows that a child will not be able to study by living with her mother. She always wants to keep a piece of her heart with her, but still she puts a stone on her heart and sends it to a distant stranger city to do a job. And what does he get in return ???
When the child becomes young, after seeing a good girl for her, she marries. But in the mother's heart, that small child is always small and in the son's heart, that mother always looks young as she saw in childhood.
But these are the truths that the mother is slowly becoming an old. Now that she is old, her grandchildren have started playing with her. And now she has reached that stage of age where she needs her children. The love he lavished for his child is what he needs. That dear mother hopes that her son is standing with her till death.
But is his son able to fulfill his hope, hope. Despite a mother having four sons, she feels despair.
Although this does not happen to everyone, but it happens to many mothers.
Who is responsible for this ?? Please comment by commenting in the comment section.
I am going to write a blog next in which I will tell who are responsible for this.
Nice
जवाब देंहटाएंit is always right
जवाब देंहटाएं